आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 28 को फरह में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे

यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 28 नवंबर को दोपहर 2 बजे मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर का लोकार्पण और पशु चिकित्सालय, अनुसन्धान केंद्र और छात्रावास का शिलान्यास करेंगे।

यह जानकारी ब्रज प्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने पत्रकार वार्ता में। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम समाज में परिवर्तन की दृष्टि से बनी छह गतिविधियों में से एक गौ सेवा और संरक्षण गतिविधि के अन्तर्गत हो रहा है।

दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने बताया कि यह सम्पूर्ण प्रोजेक्ट 100 एकड़ में बनना प्रस्तावित है, जिसमें से 70 एकड़ जमीन क्रय कर ली गई है। आशीर्वचन ऋतंभरा दीदी और मंगला माताजी हंस फाउंडेशन देंगी। स्वयंसेवक संघ कार्यकारिणी के सदस्य शंकरलाल उपस्थित रहेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया। इस मौके पर समिति सदस्य डॉ. अनुराग शर्मां, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, माधव महानगर प्रचार प्रमुख एवं देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*