
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) समेत अन्य विपक्षी दलों ने वक्फ कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाने की मांग की, जिससे सदन में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
एनसी के विधायक तनवीर सादिक ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की, जिसके चलते विधानसभा में जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक क्वेश्चन आवर चलाने पर अड़े रहे और इसके लिए कॉपियां लेकर खड़े हो गए।
इस विवाद के कारण जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और विरोध प्रदर्शन देखा गया।
जानकारी के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य निर्दलीय दलों ने हाल ही में एक बैठक कर विधानसभा में वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया था। फिलहाल सदन में दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्म बहस जारी है।
Leave a Reply