![राज्यसभा में JPC रिपोर्ट को लेकर हंगामा राज्यसभा में JPC रिपोर्ट को लेकर हंगामा](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-49-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। राज्यसभा में आज वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट पेश होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने उनके सुझावों को रिपोर्ट से हटा दिया है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिपोर्ट को ‘फर्जी’ बताते हुए कहा कि वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि JPC में शामिल विपक्ष के सदस्यों ने जो सुझाव दिए थे, उन्हें हटा दिया गया है। खड़गे ने कहा कि यह लोकतंत्र विरोधी है और वे ऐसी फर्जी रिपोर्ट की निंदा करते हैं।
वहीं, जेपीसी के सदस्य और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जेपीसी में शामिल विपक्ष के विचारों को हटा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने विपक्ष के सुझाव को कूड़ेदान में फेंक दिया है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि जेपीसी में विपक्ष के सुझावों को डिलीट नहीं किया गया है। नड्डा ने आरोप लगाया कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच की है और रिपोर्ट से कोई भी बात नहीं हटाई गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जिसमें तथ्य नहीं है। रिजिजू ने कहा कि जेपीसी ने नियमों के अनुसार पूरी कार्यवाही की है और सभी असहमति नोट रिपोर्ट के परिशिष्ट में संलग्न हैं। सदन से बाहर निकलने के बाद सांसद संजय सिंह ने कहा कि वे जेपीसी के सदस्य थे और उन्हें बहुत अफसोस है कि विपक्ष के नेताओं ने जो अपना विरोध दर्ज कराया, उनका विरोध भी शामिल नहीं किया गया।
Leave a Reply