महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुआ द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक

द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक

यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रदोषकाल में सप्तऋषि नगर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक किया। इस अभिषेक का उद्देश्य श्री यमुना जल की अविरल धारा के साथ-साथ विश्व कल्याण की कामना करना था। पं. देवदत्त शास्त्री देवो पंडित के आचार्यत्व में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में कई प्रमुख कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया।

ब्रज मंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान समय में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में “डबल इंजन” की सरकारें हैं। दिल्ली में यमुना के संरक्षण कार्यों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा में यमुना की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि इन दोनों राज्यों में जल्द ही यमुना शुद्धीकरण के कार्य शुरू होंगे।

इस द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक के आयोजन में अजय चतुर्वेदी, ताराचंद अग्रवाल, राजेंद्र हींगवाले, दिनेश चतुर्वेदी स्वामीनारायण, मनीष चतुर्वेदी, लालू चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी, रौनक पाठक, नरेश ब्रजवासी, और रुद्रांश चतुर्वेदी जैसे प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में प्रांत अध्यक्ष भगवताचार्य लालजीभाई शास्त्री, प्रांत महामंत्री पं. अमित भारद्वाज, और प्रांत कोषाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी बॉबी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*