इस राज्य में ग्रामीण ओलंपिक का परवान जोरों पर, बुजुर्ग बोले-बचपन की यादें हुई ताजा

सीकर जिले में 29 अगस्त से शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक की धूम लगातार जारी है। राजस्थान की हर ग्राम पंचायत और छोटे से लेकर बड़े गांव में सुबह से ही खेलों का दौर शुरू हो जाता है। जो देर शाम तक चलता है। इसी ग्रामीण ओलंपिक के तहत सीकर जिले में भी हर गांव में ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन हो रहा है।

sikar news rajiv gandhi village Olympic ongoing in rajasthan seventy years old men and women participants in it asc

इसी के तहत बुधवार को सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में ग्रामीण ओलंपिक के तहत कबड्डी वॉलीबॉल और हॉकी के मैचों का आयोजन हुआ। इन सभी खेलों में 60 साल से लेकर 80 साल के बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं शामिल हुई। जिन्होंने इन सभी गेमों में न केवल बेहतर प्रदर्शन किया। यहां तक की एक दो मैच भी जीते। खेल आयोजकों ने भी इन बुजुर्गों का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन भी दिया।

sikar news rajiv gandhi village Olympic ongoing in rajasthan seventy years old men and women participants in it asc

75 साल के बुजुर्ग बुद्धि राम ने बताया कि उन्होंने बचपन में तो काफी बार कबड्डी का खेल खेला था। लेकिन पिछले करीब 50 साल से ज्यादा का समय बीत चुका था। ऐसे में उन्होंने एक गेम भी नहीं खेला । ऐसे में ग्रामीण ओलंपिक में हुए कबड्डी के मैच में उन्हें खेल कर बहुत अच्छा लगा। मानो ऐसा हुआ कि उनका बचपन ही वापस लौट चुका हो। बुजुर्ग बुद्धि राम ने बताया कि सरकार को ऐसे ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन हर 6 महीने में करनी चाहिए। जिससे कि ग्रामीण इलाके के लोगों का जुड़ाव भी खेलों से बना रहे। इसके साथ ही ग्रामीण युवाओं को भी नया मौका मिल सके।

गौरतलब है कि ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन पूरे प्रदेश भर में 29 अगस्त से शुरू हुआ था। पूरे प्रदेश में इसके लिए करीब 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ी रजिस्टर्ड थे। 4 दिन तक हुए इसे खेलों के महाकुंभ का अब आज यानि 1 सितंबर के दिन समापन होगा। इसके बाद ब्लॉक और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर टीमें खेलेगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*