
यूनिक समय, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा संघर्ष अब तक के सबसे वीभत्स दौर में पहुंच गया है। शांति वार्ताओं की सुगबुगाहट के बीच रूसी सेना ने यूक्रेन पर 165 अटैक ड्रोन और मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले कर कोहराम मचा दिया है। इस ताजा हमले में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं। सबसे चौंकाने वाली घटना खारकीव इलाके में हुई, जहां रूस ने 200 यात्रियों से भरी एक पैसेंजर ट्रेन को ड्रोन हमले का निशाना बनाया।
ट्रेन पर हमला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो साझा किया है। जेलेंस्की ने कहा कि एक नागरिक ट्रेन पर हमला करना शुद्ध रूप से ‘आतंकवाद’ है। हमले के वक्त ट्रेन में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। जिस डिब्बे पर ड्रोन गिरा, उसमें 18 यात्री मौजूद थे। जेलेंस्की ने सवाल उठाया कि एक पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाने का कोई भी सैन्य कारण (Military Reason) नहीं हो सकता।
ओडेसा में तबाही
दक्षिणी शहर ओडेसा पर रूस ने 50 से अधिक ड्रोन दागे। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग किपर के अनुसार इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई और 30 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों में 39 हफ्ते की एक गर्भवती महिला और दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। हमलों ने चर्च, स्कूल और दर्जनों रिहायशी इमारतों को खंडहर बना दिया। शहर का ऊर्जा ढांचा ध्वस्त होने से हजारों लोग कड़ाके की ठंड में बिजली और हीटिंग के बिना रहने को मजबूर हैं।
गैस फैसिलिटी में लगी आग
यूक्रेनी वायु सेना ने भले ही कई ड्रोनों को मार गिराया, लेकिन पश्चिमी यूक्रेन के लविव में भारी नुकसान हुआ है। सरकारी गैस कंपनी नाफ्टोगाज की एक फैसिलिटी में भीषण आग लग गई। डोनेट्स्क के स्लोवियांस्क में एक दंपति की मौत हो गई, जबकि जापोरिज्जिया और खेरसान में भी बुजुर्गों ने अपनी जान गंवाई है।
शांति प्रयासों को झटका
एक तरफ अमेरिका की मध्यस्थता में शांति के लिए कूटनीतिक बातचीत चल रही है, वहीं दूसरी तरफ रूस ने जापोरिज्जिया और खार्किव में दो और गांवों पर कब्जे का दावा किया है। जेलेंस्की ने इन हमलों को शांति प्रयासों को कमजोर करने वाला बताया और वैश्विक समुदायों से मॉस्को पर दबाव बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे हमले जारी रहने तक कूटनीति का कोई अर्थ नहीं रह जाता।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Shankaracharya Controversy: माघ मेले से विदा हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद; काशी के लिए हुए रवाना
Leave a Reply