नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का प्रचार अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. नेता से लेकर अभिनेता तक इस चुनाव अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. बॉलीवुड के कुछ कलाकार भी लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. स्वरा भास्कर इनमें से एक हैं. स्वरा भास्कर की लोकसभा चुनावों में दिलचस्पी देखते ही बन रही है. यहां तक की वह बेगूसराय में कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करते हुए देखीं जा चुकी है. इसके अलावा स्वरा भास्कर ट्विटर पर भी खासी सक्रिय रहती हैं. जहां अक्सर उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी रहती है. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी को निशाना साधते हुए ट्वीट किया.
Latest addition to our scintillating list of MP contestants: a potential terrorist.. Malegaon blast accused Sadhvi Pragya.. BJP absolutely naked in its agenda of hate and divisiveness.. https://t.co/q5pD9NUi27
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2019
स्वरा भास्कर ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने की जानकारी को साझा करते हुए जोरदार हमला किया. स्वरा भास्कर ने लिखा कि लोकसभा चुनावों के दावेदारों की एक और शानदार सूची. उन्होंने लिखा एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा. नफरत और विभाजन के एजेंडें में भाजपा बिल्कुल नग्न. बता दें कि बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सिंह ने औपचारिक तौर पर बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं न सिर्फ चुनाव लड़ूंगी बल्कि जीतूंगी भी. साध्वी के इस बयान के बाद भोपाल सीट से उनकी दावेदारी की कयासबाजी तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा के नाम पर बीजेपी के भोपाल दफ्तर में बंद कमरे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई.
बता दें कि स्वरा भास्कर पहले भी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर चुकी हैं. हाल ही मेनका गांधी के विवादित भाषण पर भी स्वरा भास्कर ने आपत्ति दर्ज की थी. स्वरा भास्कर ने सवाल दागते हुए कहा था कि क्या मेनका गांधी मुस्लिमों को डरा नहीं रही हैं. क्या यह असंवैधानिक और अपराध नहीं है. चुनावों से पहले भी स्वरा भास्कर ट्विटर के माध्यम से अपने विरोधियों से दो दो हाथ करती देखी गईं हैं.
Leave a Reply