
यूनिक समय, मथुरा। परम शक्ति पीठ की संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय कार्य करते हुए पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिंदू शरणार्थी परिवारों को स्थायी आवास प्रदान किए हैं। दिल्ली के वजीराबाद सिग्नेचर ब्रिज क्षेत्र के निकट झुग्गियों में कठिन जीवन जी रहे इन परिवारों के लिए साध्वी ऋतंभरा ने 25 नए मकान बनवाए हैं, जिनमें बिजली, पानी, शौचालय और सुरक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं।
इन घरों के साथ-साथ एक सुंदर मंदिर, सत्संग हॉल (जहां 200 लोग एक साथ भजन-कीर्तन कर सकें), महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और पुरुषों के लिए रोजगार हेतु 10 रेडी-रिक्शा भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए तीन समरसेबल पंप और पांच हजार लीटर क्षमता वाले तीन पानी के टैंक भी लगाए गए हैं।
दीदी मां ने विस्थापित परिवारों को घरों की चाबियां स्वयं सौंपीं और कहा कि पाकिस्तान में आपने जिन कठिनाइयों का सामना किया, अपने धर्म और बहू-बेटियों की अस्मिता की रक्षा करते हुए यहां तक पहुंचे, वह अत्यंत सराहनीय है। अब जब आप यहां सुरक्षित हैं, तो यहां भी सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि धर्म और सेवा के नाम पर छल करने वाले कुछ चेहरे समाज में छुपे हो सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान परम शक्ति पीठ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.बी. पाटोदिया, उपाध्यक्ष जय भगवान अग्रवाल, सचिव संजय भैया, साध्वी शिरोमणि, स्वस्तिका, अशोक सारीन, दीपक खत्री, बी.आर. सिंगला, अरुण कुमार शर्मा, शशांक सेठ, अनिल सिंघल, कमल कांत गर्ग, कृष्ण कुमार, सीताराम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमाशंकर राही ने किया।
यह पहल न केवल जरूरतमंदों को जीवन जीने की आधारशिला प्रदान करती है, बल्कि समाज को सेवा, संवेदना और एकजुटता का संदेश भी देती है।
Leave a Reply