
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। शादी के आठ साल बाद यह कपल माता-पिता बन गया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए यह खुशी फैंस के साथ साझा की।
सागरिका और जहीर ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक भी दिखाई है। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में जहीर अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं, वहीं सागरिका उनके पास बैठी मुस्कुरा रही हैं। एक और तस्वीर में बच्चे का चेहरा भी हल्का नजर आ रहा है, जिसमें वह जहीर की उंगली पकड़े हुए है।
कपल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “प्यार, आभार और ईश्वर की कृपा के साथ हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।” जैसे ही इस खबर को उन्होंने साझा किया, वैसे ही फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। अनुपम मित्तल, डायना पेंटी, अंगद बेदी, हुमा कुरेशी और अथिया शेट्टी जैसे सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दीं।
सागरिका और जहीर की मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने उसी साल 23 नवंबर को मुंबई में एक रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। शादी के बाद कपल ने मेहंदी और रिसेप्शन जैसी शानदार सेलिब्रेशन भी की थी, जिसमें खेल और फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारे शामिल हुए थे।
अब कपल की जिंदगी में उनके बेटे ‘फतेहसिंह’ के आने से एक नया और खूबसूरत अध्याय शुरू हो चुका है।
Leave a Reply