हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों मेें आपसी फूट जनता के सामने आ गई है। आपस में लड़ने वाले लोग जनता का क्या भला करेंगे। कुमारी सैलजा रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले वृद्ध पेंशन 5100 रुपए करने की बात कही थी, अब केवल 250 रुपए बढ़ाकर बुजुर्गों का अपमान करने का काम किया गया है। गठबंधन की यह सरकार पूरी तरह विफल है। कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है।
सीएए पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है। भाजपा के बड़े नेता जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशहित की बात की है जबकि भाजपा पाकिस्तान को अहमयित दे रही है। कुमारी सैलजा ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा मेें हुई घटना को लेकर कहा कि भारत सरकार को गंभीरता से इस मामले में संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया सकता। इस अवसर पर असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक बंताराम, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, जोगिंद्र नली, अरुण कुमार व महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज मौजूद रहे।
Leave a Reply