
यूनिक समय, नई दिल्ली। डायरेक्टर Mohit Suri एक बार फिर एक इमोशनल लव स्टोरी के साथ लौटे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी उनकी नई फिल्म ‘Saiyaara’ में न तो कोई बड़ा ट्विस्ट है, न ही हाई-वोल्टेज ड्रामा, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों के दिल को छू जाती है। फिल्म में Ahaan Panday और Aneet Padda की फ्रेश जोड़ी ने अपने सादे लेकिन असरदार अभिनय से एक खास जगह बना ली है।
Saiyaara फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी वाणी बत्रा (Aneet Padda) और कृष कपूर (Ahaan Panday) के इर्द-गिर्द घूमती है। वाणी एक कवयित्री है, जिसे उसके मंगेतर द्वारा शादी के दिन छोड़ा जाता है। इस सदमे के बाद वह लिखना छोड़ देती है। कुछ महीनों बाद उसे एक पत्रकार की नौकरी मिलती है, जहां उसकी मुलाकात होती है अकेलेपन से जूझ रहे संघर्षरत सिंगर कृष से।
एक पुरानी कविता के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है और धीरे-धीरे एक अनकहा रिश्ता बनता है। फिल्म इस रिश्ते के इमोशनल उतार-चढ़ाव और अपने-अपने अतीत से जूझते दो किरदारों की कहानी कहती है।
फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री
Ahaan Panday ने कृष के किरदार में परिपक्वता और गहराई दिखाई है। वहीं Aneet Padda ने वाणी के किरदार को बेहद मासूमियत और संजीदगी के साथ निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर बिल्कुल नैचुरल लगती है और दर्शकों को जोड़ने में सफल रहती है।
संगीत
फिल्म का म्यूजिक इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरता है। खासकर टाइटल ट्रैक ‘Saiyaara’, जिसे मिथून ने कंपोज किया है, लंबे समय तक याद रह जाता है। इसके अलावा विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, फहीम अब्दुल्ला और तनिष्क बागची ने भी फिल्म के इमोशनल मूड को खूबसूरती से म्यूजिक में ढाला है।
Mohit Suri का पुराना लेकिन असरदार टच
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी इमोशनल लव स्टोरीज़ देने वाले मोहित सूरी इस बार भी अपने सिग्नेचर स्टाइल में एक सादगी भरी लेकिन असरदार कहानी लेकर आए हैं। हालांकि कुछ सीन थोड़े लंबे और प्रेडिक्टेबल लग सकते हैं, लेकिन इमोशनल डेप्थ उन्हें बैलेंस कर देती है।
‘Saiyaara’ की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। पहले दिन की कमाई ₹12–14 करोड़ के आसपास अनुमानित है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म के लिए पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं। खासकर ‘सैयारा’ गाना और अहान-अनीत की केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है।
‘Saiyaara’ एक ऐसी फिल्म है जो बिना ज़्यादा शोर-शराबे के, सच्चे जज़्बातों के जरिए दर्शकों को छू जाती है। ये फिल्म प्यार, टूटन और खुद को फिर से जोड़ने की एक शांत लेकिन असरदार कहानी कहती है।
ये भी पढ़ें:- दुनिया भर में छाया Labubu Doll का जादू, 1.2 करोड़ में बिकी डरावनी दिखने वाली गुड़िया!
Leave a Reply