दबंग सलमान खान जिम में पसीना बहाते नजर आएं, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों में बिजी चल रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने फिल्म भारत की शूटिंग की है। वहीं इसके बाद सलमान कई औऱ फिल्मों में दिखने वाले है। सब जानते ही हैं कि सलमान अपनी फिजिक के लिए कितने मशहूर है। सलमान हमेशा ही अपने जिम के लिए अपने प्यार दिखाते रहते है। हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सलमान जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल सलमान ने हाल ही में फिटनेस ब्रांड को लॉन्च किया है। इसी ब्रान्ड के प्रमोशन के चलते सलमान ने वीडियो शेयर किया है।
सामने आए इस वीडियो में शर्टलेस अंदाज में नजर आ रहे है। वहीं वीडियो में जिस तरह से सलमान वर्कआउट कर रहे है, उसे देखने के बाद तो कई लोगों के पसीने छूट सकते है। वीडियो में सलमान अलग अलग तरह के वर्कआउट कर रहे है। कभी को ट्रेडमिल पर दिख रहे हैं तो कभी वो दूसरी मशीन पर नजर आ रहे हैं। सलमान की बॉडी देखने के बाद आप भी कहने लगेंगे कि आखिर कैसे 53 साल के सलमान इतने फिट हैं। बता दें कि सलमान ने बीइंग स्ट्रॉन्ग नाम की फिटनेस लाइन को लॉन्च किया है।
वैसे अबतक कई बार लोग ये पूछ चुके हैं कि वो कब फिटनेस से रिलेटड चीजें लॉन्च करेंगे। तो लीजिए क्लोथिंग और साइकल के बाद सलमान ने ये भी लॉन्च कर दिया है। फिटनेस को लेकर सलमान इतने स्ट्रिक्ट हैं कि उन्होंने बीते दिनों ही फिल्म भारत के सेट पर ही जिम बनवा लिया था। फिल्म की शूटिंग से सलमान को वक्त मिलता तो वो वहीं वो अपना जिम शुरू कर देते। खैर अब जो भी सलमान के फिटनेस फ्रीक फैंस के लिए ये अच्छी खबर है। सलमान जल्द ही भारत में कटरीना कैफ के साथ दिखने वाले है. फिल्म ईद पर आ रही है। वहीं इसके अलावा वो दबंग 3 और इंशाअल्लाह में दिखेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*