यूनिक समय ,नई दिल्ली। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क पर बिजली विभाग वालों को धमकाने का आरोप लगा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी एक वीडियो भी पुलिस को सौंपी है, जिसमे वह बोल रहे है “बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है, तुम जानते नहीं हो। मैंने एक आवाज दी तो पूरा दीपा सराय बाहर निकलकर खड़ा हो जाएगा। सरकार बदलेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे।”जो जांच के बाद कार्रवाई का आधार बनेगी।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने जो तहरीर दी है। उसके आधार पर राजकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जो वीडियो दिया गया है उसके आधार पर कार्रवाई आगे की जाएगी। सांसद के पिता के साथ उनके दो बाउंसर भी आरोपी है।
एसडीओ ने दी तहरीर में बताया है कि वह बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे सांसद के घर में बिजली उपकरणों की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। कहा कि हमें बेइज्जत कर रहे हो, वीडियो तुम्हारी भी बन रही है। तुम हमारी एफआईआर कर दो हम तुम्हारी कराएंगे। सबका समय एक जैसा नही रहता है। ये हमारी वीडियो बना रहे हैं, हम भी इनकी बना रहे हैं।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह उनके खिलाफ आठवां मुदकमा है। इससे पहले कोविड19 और आचार संहिता उल्लंघन के छह मुकदमे थे। एक मुदकमा 24 नवंबर को हुए बवाल में दर्ज किया गया। इसमें सांसद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। अब बिजली चोरी का आरोप लगा है।
हक और इंसाफ की लड़ाई को रोकने के लिए किस किस हद को पार करा जाएगा। झूठी रिपोर्ट कराने और बदनाम करने वालों देश और दुनिया की अवाम देख रही है। यह बात संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कही है। सांसद ने यह पोस्ट बृहस्पतिवार की देर किया है। इसमें कहा है कि 24 नवंबर को संभल में जो कुछ भी नाइंसाफी हुई है। और यह सब जो भी हो रहा है उससे ध्यान हटाने के लिए करा जा रहा है।
बर्क ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि मेरी कौम के साथ जो जुल्म हुआ है उनको इंसाफ मिलना चाहिए। उनको इंसाफ नहीं मिल पाए यह इसलिए हो रहा है। सांसद ने आगे कहा लिखा है कि मैं अपने लोगों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। उनके साथ खड़ा रहूंगा।वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता। यह वक्त भी गुजर जाएगा। झूठे मुकदमों का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। सच सबके सामने आएगा। यह मेरी निजी लड़ाई नहीं है। इंशाअल्लाह मुझे अपने रब पर पूरा यकीन है मुझको और मेरी कौम को इंसाफ मिलेगा।
Leave a Reply