
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर एकता मंच के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने डिप्टी कलेक्टर कंचन गुप्ता को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को मंच के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कर्मचारियों की दयनीय स्थिति को उजागर किया। अजय चौधरी ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है।
उत्तम चंद सहजना ने बताया कि नालियों और सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा किट तो दूर, सामान्य दस्ताने और मास्क तक नहीं दिए जाते। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानचंद्र जौनी ने कहा कि आज के तकनीकी युग में भी कर्मचारियों से बिना मशीनों के खतरनाक कार्य कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि संविदा और आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को न तो स्वास्थ्य बीमा की सुविधा है और न ही जीवन बीमा का लाभ मिलता है।
उन्होंने यह भी बताया कि सेवानिवृत्ति या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में कर्मचारी के आश्रितों को भुगतान पाने के लिए वर्षों तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसियों द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है।
ज्ञापन देने वालों में प्रेमचंद्र, नरेश सिंह, हरी पाल, मुकेश पाल, नरेंद्र सिंह, ताराचंद खरे, पंकज कुमार, वीरेंद्र और बाबूलाल सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।
Leave a Reply