संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न अभिनेत्री भाग्यश्री रहीं आकर्षण का केंद्र

Sanskar Public School's

यूनिक समय, मथुरा। महोली रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया साइट-ए में संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह “संस्कारोत्सव: एक शाम संस्कृति से प्रगति के नाम” बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, दीन दयाल धाम के निर्देशक सोनपाल सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, समाज सेवी डॉ. अशोक अग्रवाल, श्री जी बाबा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की विशेष शोभा बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की उपस्थिति से बढ़ी, जो सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में समारोह में शामिल हुईं। विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने नृत्य, नाट्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और पूरा परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। विद्यार्थियों द्वारा भाग्यश्री के लिए प्रस्तुत विशेष नृत्य में अभिनेत्री स्वयं भी मंच पर बच्चों के साथ शामिल हुईं।

मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अंग्रेजी एवं गणित पर विशेष पकड़ बनाने की सलाह दी। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व महापौर विनोद अग्रवाल ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन आर.पी. सिंघल, फाउंडर श्रीमती रमा सिंघल एवं निदेशक मंडल ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत को दिया।

संस्था के चेयरमैन आर पी सिंघल, फाउंडर श्रीमती रमा सिंघल, डायरेक्टर आकाश, ऋषभ, आकांक्षा व अंकिता जैन ने वाइस प्रिंसिपल कुलदीप सिंह, सचिन सेंगर, आरती तिवारी, शालिनी जौहरी, गुंजन शर्मा, हिमांगी शर्मा, बीना शर्मा, पूजा गुरेजा, दर्शना गौतम व अन्य सभी शिक्षकों की प्रशंसा की व कार्यक्रम की सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों के मेहनत व लग्न के समन्वय को दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*