
नई दिल्ली। हरियाणा जैसे छोटे से शहर से निकलर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वालीं डांसर सपना चौधरी अब सबकी फेवरेट हो चुकी हैं। सपना ने ये पहचान अपने डांस के जरिए ही बनाई है। हरियाणा में स्टेज शोज करने वाली सपना आज बॉलीवुड के डांसर्स के साथ ताल से ताल मिलाती हैं, पर उन्हें आज तक ऐसा कोई नहीं मिला था जो उनकी डांस को मैच कर पाए। लेकिन हाल ही में सपना एक ऐसी लड़की से मिली हैं जिसका डांसकर देखकर वो खुश हो गई हैं।
सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर उस लड़की के साथ डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने सबसे फेसम सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर रही हैं। वैसे तो सपना के इस गाने पर लाखों लोग थिरक चुके हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी ने इम्प्रेस किया है तो वो है इस लड़की ने। वीडियो में नजर आ रहा है कि सपना इस गाने पर लड़की के साथ खुलकर डांस कर रही हैं और लड़की भी सपना के हर स्टैप को मैच कर रही है।
वैसे आपको बता दें कि ये लड़की कोई और नहीं बल्कि एंड टीवी के शो ‘गुड़िया अपनी सब पर भारी’ की एक्ट्रेस सारिका बहरोलिया हैं। हाल ही में सपना शो का प्रमोशन करने पहुंची थीं जहां उन्होंने गुड़िया के साथ जमकर डांस किया। इस वीडियो के अलावा सपना ने गुड़िया के साथ एक और फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों सवाल जवाब करती नजर आ रही हैं।
Leave a Reply