चीन और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका सरफराज मेमन को इंदौर में हिरासत में ले लिया गया। उससे इंटेलिजेंस और पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह 15 बार चीन और हांगकांग गया था। अब उससे मुंबई एटीएस की टीम पूछताछ करेगी।
भोपाल, आनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की गुप्त रिपोर्ट के आधार पर रविवार रात को सरफराज मेमन को हिरासत में ले लिया गया । वह इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह चीन, पाकिस्तान और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर आया है और भारत में बड़े हमले की फिराक में है। उससे अब मुंबई आतंकवाद विरोधी दस्ता पूछताछ करेगा।
इससे पहले, NIA ने मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर मेमन को लेकर सतर्क रहने को कहा था। एजेंसी ने उसका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी भेजा था। एजेंसी ने यह भी कहा कि मेमन भारत के लिए खतरनाक है।
मुंबई एटीएस ने इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा को बताया कि सरफराज मेमन चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी के फातमा अपार्टमेंट में रहता है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया। इसके बाद देर रात वह खुद थाने पहुंच गया।
बताया जाता है कि मेमन अक्सर अलग-अलग देशों में जाया करता है। उसके कई राज्यों में ठिकाने होने की भी सूचना है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। व्यवसाय के सिलसिले में वह हांगकांग चला गया, जहां वह 12 साल तक रहा।
बताया जाता है कि मेमन 2007 के आसपास इंदौर के खजराना में भी रहा। यहां मकान बेचने के बाद वह चंदन नगर आ गया। उसकी कुछ बातों पर संदेहक जिस वजह से मुंबई एटीएस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पूछताछ में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक, वह 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट को हैक करने में भी शामिल रहा, जिस पर उसके खिलाफ गुजरात में मामला दर्ज किया गया था।
डीसीपी जोन-4 आरके सिंह और एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनव विश्वकर्मा ने सरफराज से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह 15 बार चीन और हांगकांग गया है। उसके पासपोर्ट में भी इसका जिक्र है। वहीं, एनआइए की सूचना के बाद सरफराज को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं।
यह भी जानकारी सामने आई है कि मां के निधन के बाद सरफराज के पिता ने दूसरी शादी कर ली, जिसकी वजह से वह और उसके दो भाई नाराज हैं। सभी अलग-अलग जगहों पर रहते हैं। बताया जाता कि सरफराज की मोबाइल की दुकान है। वह विदेश से सस्ते दामों में मोबाइल खरीदकर यहां महंगे दामों पर बेचता है।
Leave a Reply