
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव के टुकड़े करने की आरोपी मुस्कान को बुधवार शाम को जेल में लाया गया। जेल में उसकी पहली रात बेहद मुश्किल रही, जहां वह गुमसुम रही और रात में खाना भी नहीं खाया। उसे महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में।
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल को बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया गया। मुस्कान के पति सौरभ का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, और देर रात उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल बचपन से परिचित थे, और दोनों का रिश्ता व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से शुरू हुआ। दोनों की मुलाकात मेरठ के एक मॉल में आयोजित पार्टी में हुई थी, जिसके बाद उनका प्रेम संबंध बढ़ा। पुलिस का कहना है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश इस डर से रची कि वह उनके रिश्ते में रुकावट डालता था। मुस्कान के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
Leave a Reply