LIC Kanyadan Policy: भारत जैसे देश में बेटी की शादी करना हर बात के लिए बहुत ही खास मौका होता है। हर बाप चाहता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे, लेकिन इसमें बहुत सारे पैसे भी खर्च होते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी के शादी को लेकर चिंतित हैं और उसकी शादी के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं तो एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है। आप रोज अगर सिर्फ 130 रुपये भी बचाते हैं तो बेटी की शादी के लिए आपके पास 27 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अगर आप और अधिक पैसे जमा करना चाहते हैं तो प्रति माह करने वाला निवेश बढ़ा सकते हैं। वहीं आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आपको 1.5 लाख रुपये तक पर टैक्स में छूट भी मिलती है।
भारत में जब एक बाप अपनी बेटी की शादी करता है तो उस दौरान वह कन्यादान की एक रस्म निभाता है। उसी रस्म को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने इस पॉलिसी को कन्यादान नाम दिया है, ताकि बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किए जा सकें। इंश्योरेंस की तुलना करने और एक एजेंट की तरह इंश्योरेंस दिलाने में मदद करने वाली वेबसाइट पॉलिसी बाजार के अनुसार ये कोई स्पेसिफिक प्लान नहीं हैं, बल्कि एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी का कस्टमाइज प्लान है। एलआईसी की वेबसाइट पर भी आपको एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के नाम से कोई प्लान नहीं मिलेगा, लेकिन कंपनी के एजेंट एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी को बेटी की शादी को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज कर के कन्यादान पॉलिसी के नाम से बेचते हैं।
क्या-क्या हैं इसके फायदे?
कौन ले सकता है ये पॉलिसी?
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी को सिर्फ वही पिता ले सकता है, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक और 50 साल से कम हो। वहीं बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। यह पॉलिसी लेने के लिए आपको एलआईसी एजेंट से बात करनी होगी, ताकि वह एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी को कस्टमाइज कर के आपको दे सके। पॉलिसी लेने के दौरान आपको आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेज दिखाने की जरूरत पड़ती है।
Leave a Reply