…नहीं तो 24 अप्रैल तक हट जाएगा TikTok पर बैन: सुप्रीम कोर्ट

मद्रास हाईकोर्ट को 24 अप्रैल तक बैन के आदेश पर विचार करने का निर्देश

नई दिल्ली। भारत सहित दुनिया के कई देशों में बेहद लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok पर लगा बैन हट सकता है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने टिक टॉक पर लगे बैन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट को 24 अप्रैल तक बैन के आदेश पर विचार करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि अगर मद्रास हाईकोर्ट ने तब तक इस पर विचार नहीं किया तो यह रोक हट जाएगी।

इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक ऐप पर बैन लगाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ TikTok ऐप की मालिक चीनी कंपनी Bytedance Technology ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि फिलहाल मद्रास हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है. ऐसे में बैन को लेकर कोई फैसला नहीं किया जा सकता.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कोई राहत नहीं मिलने पर पिछले हफ्ते लोकप्रिय वीडियो ऐप TikTok को ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया था. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Google और Apple से इस चीनी वीडियो एप्लिकेशन TikTok को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*