मथुरा। पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से कम्प्यूटर पर बटन दबाकर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रों के आधार पर लिंक खाते में धनराशि प्रेषित की गयी।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने कलेक्टेÑट स्थित एन.आई.सी. में प्रात: सांकेतिक तौर पर 15 छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस प्रकार जनपद में हाई स्कूल, इण्टर एवं इंस्टीटयूट के छात्र-छात्रों जैसे अनुसूचित जाति 1675, सामान्य वर्ग के 1052, पिछड़ा वर्ग के 1656 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 156 कुल 4537 छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि छात्रों के खाते में निदेशालय द्वारा स्थानान्तरित की गयी।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण रमाशंकर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे।
Leave a Reply