
विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया जागरूकता सप्ताह
वृंदावन (मथुरा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में मंगलवार को नगर के चैतन्य विहार स्थित सांदीपनि मुनि स्कूल में विधिक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधिक सचिव शिवकुमार सिंह ने बच्चियों को उनके अधिकार और आए दिन घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं से बचने के टिप्स दिए गए।
इस दौरान प्रतिभा शर्मा एडवोकेट, अनामिका दीक्षित, निधि गर्ग, प्रधानाचार्य सीमंत शर्मा, पार्थ सारथी, आदि के अलावा सैकड़ो स्कूली बच्चियां उपस्थित थी।
Leave a Reply