दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, नोएडा में स्कूल आज से रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेज

स्कूल

यूनिक समय ,नई दिल्ली। दिल्ली मे वायु प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सरकारों को जमकर फटकार लगाई। दिल्ली सरकार ने रविवार को नौवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेज करने का आदेश दिया था। सरकार ने 11वीं और 12वीं क्लास के लिए छात्रों को स्कूल आने पर पाबंदी नहीं लगाई थी। लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद सोमवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई हैं और सभी पढ़ाई ऑनलाइन शिफ्ट कर दी गई है।’

दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी फैसला किया है कि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) चिंताजनक रूप से उच्च सूचकांक तक बिगड़ गया है। छात्रों के व्यापक हित में, यह निर्णय लिया गया है कि कक्षाएं शनिवार, 23 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने 23 नवम्बर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया। ऑनलाइन क्लासेज से होती रहेगी पढ़ाई, जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल बंद करने का दिया गया है आदेश।

मेरठ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, मेरठ भी ग्रेप 4 लागू, एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी। अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल। डीएम दीपक मीणा ने दिए आदेश, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेज, सख्ती से होगा आदेश का पालन।

हापुड़ में भी अत्यधिक कोहरे और प्रदूषण के चलते जनपद हापुड़ में कक्षा 1 से 12वी तक के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश। प्रदूषण के चलते गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलो को बंद करने के आदेश, 23 नवंबर तक बंद रहेगें गौतमबुद्धनगर के भी स्कूल।

गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में भी स्कूलों को बंद करने का यह आदेश लागू किया गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने 19 नवंबर से पहली से पांचवीं तक के स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लास कराने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*