
यूनिक समय, नई दिल्ली। लखनऊ, उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के पेट में 17 साल से कैंची पड़ी रही। यह घटना तब सामने आई जब महिला का एक्स-रे कराया गया, जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। महिला ने 2008 में एक ऑपरेशन कराया था और तब से उसे पेट में कई स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं।
यह मामला 23 मार्च 2025 को तब सामने आया जब महिला के पति ने उसकी जांच के लिए एक्स-रे कराया। इस एक्स-रे में पेट में कैंची होने का खुलासा हुआ। इसके बाद महिला को 25 मार्च 2025 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती किया गया, जहां 26 मार्च 2025 को फिर से ऑपरेशन कर कैंची निकाली गई।
महिला के पति अरविंद पांडे ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी का इलाज काफी समय से करवा रहे थे। 17 साल पहले, 2008 में इंदिरानगर स्थित ‘शी मेडिकल केयर’ में डॉक्टर पुष्पा जायसवाल द्वारा ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला को कुछ दिन ठीक रहा, लेकिन फिर से उसे कई समस्याएं होने लगीं।
घटना के बाद अरविंद पांडे ने गाजीपुर पुलिस स्टेशन में डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है और कार्यवाही की मांग की है।
Leave a Reply