यूनिक समय, कोसीकलां। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के पुराने जीटी रोड पर एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी की अगुवाई पुलिस बल सड़क पर था। कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में बड़े स्तर पर एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है।
फिलहाल केवल रियायतें मिली हैं, लेकिन इसमें सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना है। इसमें लोगों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर पुलिस-प्रशासन न सिर्फ वसूलेगा बल्कि कार्रवाई भी करेगा।
यह बातें घंटाघर चौराहा पर दुकानदारों व राहगीरों को एसडीएम हनुमान प्रसाद मोर्या ने कही। वे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाने के लिए निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने मास्क न लगाने वाले दुकानदारों व लोगों को फटकारा। हर हाल में मास्क लगाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने आस-पास की दुकानों में स्वयं जाकर निरीक्षण किया।
सभी को मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया। वहां से पैदल चलते हुए सड़क पर राहगीरों व बाइक, कार, ऑटो चालकों को भी मास्क लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी। एसडीएम और सीओ ने घंटाघर चौराहे के बाद पुराने जीटी रोड, हनुमान मंदिर, शेरगढ रोड आदि जगह बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल मास्क लगाए लोगों को ही सामान देने की हिदायत दी। इस दौरान कई बाइक सवारों और पैदल घूम रहे बिना मास्क लगे लोगों के चालान बनाकर उनसे जुर्माना वसूला गया।
Leave a Reply