
यूनिक समय, नई दिल्ली। धर्मनगरी अयोध्या आज एक बार फिर उसी दिव्य और अलौकिक उल्लास में डूबी है, जैसा नजारा 22 जनवरी 2024 को देखने को मिला था। प्रभु श्रीराम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) के अवसर पर आज बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक अवसर पर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और वैदिक रीति-रिवाज से पूजन किया।
हनुमानगढ़ी से शुरू हुआ सफर
उत्सव की शुरुआत सुबह हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के साथ हुई, जहाँ राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने बजरंगबली की आरती उतारकर राष्ट्र की सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद दोनों दिग्गज राम जन्मभूमि परिसर पहुँचे।
मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा के अनुसार, अनुष्ठान की शुरुआत गणपति और मंडल पूजन के साथ हुई। गर्भगृह में रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रभु रामलला का दिव्य अभिषेक किया और विशेष प्रकटोत्सव आरती में भाग लिया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंज उठा और 1200 से अधिक आमंत्रित संत-महात्मा इस पावन पल के साक्षी बने।
यहाँ देखे: https://www.instagram.com/uniquesamaynews/reel/DS6zVPBAgwX/
अन्नपूर्णा मंदिर पर लहराई धर्म ध्वज
प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) के अवसर पर एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान के तहत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंदिर परिसर के परकोटा में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजारोहण किया। ध्वज फहराते हुए रक्षा मंत्री ने प्रार्थना की कि देश में अन्न के भंडार सदैव भरे रहें। राजनाथ सिंह ने मंदिर की वास्तुकला को भारतीय संस्कृति का अनमोल प्रतीक बताते हुए कारीगरों के कौशल की प्रशंसा की।
यहाँ देखे: https://www.instagram.com/uniquesamaynews/reel/DS63D77kiPY/
सीएम योगी का संदेश:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया (X) के माध्यम से देशवासियों को बधाई देते हुए इसे भारत की चेतना के उत्कर्ष का दिन बताया। उन्होंने लिखा, “भारत की चेतना के उत्कर्ष की साक्षी बन रही श्री अयोध्या नगरी में आज प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का पावन दिन है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का विराजमान होना प्रतीक है कि सदियों के संघर्ष को समाप्ति मिली और वेदना को विराम मिला। हमारी तीन पीढ़ियों की साधना और संघर्ष, पूज्य साधु-संत गण के आशीर्वाद और 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास की परिणति है कि आज हम इस पावन पल के साक्षी बन रहे हैं।”
भगवामय हुई रामनगरी
रामलला की दूसरी वर्षगांठ पर पूरी अयोध्या को भगवा ध्वजों और फूलों से सजाया गया है। लाखों की संख्या में भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। वीवीआईपी मूवमेंट और भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं ताकि उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
यहाँ देखे: https://www.instagram.com/uniquesamaynews/reel/DS6zVPBAgwX/
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Indore: देश के ‘सबसे स्वच्छ शहर’ में दूषित पानी से 7 लोगो की मौत; 1000 से ज्यादा लोग बीमार
Leave a Reply