
यूनिक समय, मथुरा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिकरिंग और ICT लैब खोली गई ताकि छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं के साथ अपनी पढाई कर सकें। लेकिन विद्यालय इन सुविधाओं का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक से सभी लैबों का सत्यापन करके 4 अगस्त तक सीडीओ के माध्यम से अपनी रिपोर्ट भेजने को कहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय तथा अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से जहां विद्यालयों की भौतिक अवस्थापना सुविधायें सुनिश्चित की जा रही है, वहीं विद्यालयों में अटल टिकरिंग और ICT लैब आदि सुविधाओं के माध्यम से विद्यालयों को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करायी जा रही है।
डीआईओएस ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जनपद के एक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक अटल टिंकरिंग लैब तथा 11 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 11 आईसीटी लैब की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। कतिपय स्थानों पर इन सुविधाओं का सम्यक उपयोग विद्यालयों द्वारा नहीं किया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने डीआईओएस को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जीआईजीसी फरह में अटल टिंकरिंग लैब, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज बरौली, राजकीय गल्र्स इंटर कालेज फरह, राजकीय गल्र्स इंटर कालेज अड़ींग, राजकीय भारतीय इंटर कालेज अड़ींग, पं. दीनदयाल उपाध्याय जीआईसी माडल इंटर कालेज जैंत, राजकीय इंटर कालेज मथुरा, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज कामर,राजकीय हाईस्कूल सांचौली, राजकीय गल्र्स इंटर कालेज बलदेव, राजकीय हाईस्कूल फैंचरी में आई०सी०टी० लैब का भौतिक सत्यापन करें।
उन्होंने कहा है कि विद्यालय में उपलब्ध करायी गयी आईसीटी लैब एवं अटल टिंकरिंग लैब के उपकरण क्रियाशील हैं एवं उनका सम्यक उपयोग विद्यालय के पठन-पाठन में कराया जा रहा है या नहीं। उक्त की सत्यापन आख्या संलग्न प्रारूप पर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित कर ई-मेल पर चार अगस्तकी अपराह्न दो बजे तक भेजने को कहा है।
ये भी पढ़ें:- ट्रंप के टैरिफ पर राहुल गांधी का मोदी पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं दे रहे?
Leave a Reply