
यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में अब तक करीब 20 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा से लगे माड़ क्षेत्र में हो रही है, जहां सुबह से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या में और इज़ाफा हो सकता है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने कई वरिष्ठ नक्सली कमांडरों को घेर लिया है और ऑपरेशन अब भी जारी है। इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीमें संयुक्त रूप से शामिल हैं।
मुठभेड़ स्थल से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को अबूझमाड़ क्षेत्र में हालिया समय की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है।
Leave a Reply