बड़ी कामयाबी: जम्मू कश्मीर में कठुआ से इतने किलो विस्फोटक बरामद

जम्मू। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 40 किलो विस्फोटक बरामद किया है.

सुरक्षाबलों ने कठुआ के दिलावल इलाके के देवल गांव में यह विस्फोटक बरामद किया है. सुरक्षाबल अब यह जानने में जुटे हैं कि यह विस्फोट किस मकसद के लिए लाया गया था.

बता दें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में फिर आतंकी सक्रिय हो रहे हैं. कश्मीर में आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी रिपोर्ट दी है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में 237 आतंकवादी सक्रिय हैं. इसमें 166 स्थानीय आतंकी जबकि 107 पाकिस्तानी आतंकी हैं.

घाटी में सबसे ज्यादा 112 आतंकी लश्कर ए तैयबा और 100 आतंकी हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के हैं. आतंकी संगठन जैश के 59 और अल बदर ग्रुप के 3 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें से 158 आतंकी दक्षिण कश्मीर, 96 आतंकी उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर में 19 आतंकी बड़े हमले की साज़िश रच रहे हैं.

पाकिस्तान लगातार कर रहा है संघर्ष विराम का उल्लंघन
इससे पहले भारत ने 15 सितंबर (रविवार) को कहा था कि इस साल पाकिस्तान ने 2,050 बार अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसमें 21 भारतीय मारे गए हैं. एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और अंतर्राष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का आह्वान किया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*