यूनिक समय, नई दिल्ली। कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज लगातार छठे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों में अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अभी की दो से तीन आतंकियों के वहां छिपे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इसमें इस हमले का मास्टमाइंड और लश्कर का 10 लाख के इनामी आतंकी उजैर भी शामिल है।
सुरक्षाकर्मियों ने उजैर समेत सभी आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है और ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है सुरक्षाकर्मी आज इन आतंकियों का खात्मा कर देंगे। सेना आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने के लिए ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से जवाब दे रही है।
कोकेरनाग इलाके में जिस जगह पर आतंकी छिपे हुए हैं वो ऊंचाई वाला जगह है और वहां घना जंगल है। साथ ही वहां पर कई गुफानुमा ठिकाने भी हैं जिसमे आतंकी छिपे हुए हैं। लिहाजा सुरक्षाकर्मियों को उन आतंकियों को कब्र तक पहुंचानें में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस ऑपरेशन को 100 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका। यह ऑपरेशन कश्मीर में सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले सैन्य अभियानों में से एक है। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार का कहना है कि घेरे गए आतंकवादियों पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।
Leave a Reply