दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक, दीवार फांद रनवे पर पहुंचा नशे में धुत्त आदमी

नई दिल्ली। देश के सबसे संवेदनशील एयरपोर्ट में से एक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त एक आदमी दीवार फांदकर रनवे पर पहुंच गया। पायलट ने वक्त रहते उसे देख लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी थी। हाई अलर्ट होने के बाद भी नशे में धुत्त एक आदमी एयरपोर्ट की दीवार फांद गया। वह सुरक्षाकर्मियों की नजर में आए बिना रनवे पर पहुंच गया। इसके बाद उसे पकड़ा गया।

इस घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)के एक हेड कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। पकड़े जाने पर घुसपैठ करने वाला आदमी नशे में धुत्त पाया गया। उसे सबसे पहले एयर इंडिया के फ्लाइट पायलट ने शनिवार रात करीब 11:30 बजे रनवे पर देखा था। पायलट ने रनवे पर एक आदमी के होने की जानकारी ATC (Air Traffic Control) को दी थी। इसके बाद ATC ने CISF को जानकारी दी, जिससे घुसपैठिया पकड़ा गया।

पकड़ा गया आदमी हरियाणा का रहने वाला है। CISF ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। गौरतलब है कि CISF दिल्ली एयरपोर्ट की रक्षा करती है। आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट को बेहद संवेदशील माना जाता है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहरे और अत्यधिक ठंड के मौसम के बाद भी एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद कड़ी है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई-अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी एक घुसपैठिया रनवे तक पहुंच गया यह बड़ी चिंता का विषय है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*