नई दिल्ली। लखनऊ में शादियों के फर्जीवाड़े का एक मजेदार मामला सामने आया है यहां एक मुस्लिम शख्स ने धोखे से एक नहीं नौ शादियां रचा रखीं थीं मगर कहते हैं कि झूठ के पांव नहीं होते हैं इस मामले में उसके चालाकी अपनी सातवें नंबर की बीवी के सामने फेल हो गई और उसकी धोखाधड़ी सामने आ गई। खुद को रियल स्टेट का बड़ा कारोबारी बताकर कई शादियां करने वाले शख्स का भंडाफोड़ हो गया। एक दशक के अधिक समय से अलग-अलग महिलाओं से शादी कर धोखा देकर रुपए ऐंठने वाले शख्स पर नौ शादियां करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि 2016 में लखनऊ निवासी अब्दुल अजीज ने अपनी बेटी अफशां की शादी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले समीर अहमद से की थी।परिवार ने अफशां के लिए ये रिश्ता मैट्रीमोनियल साइट के जरिए मिला था। समीर ने खुद को रियल स्टेट का कारोबारी बताया था,उसने पूरे यूपी में अपना कारोबार बताया था। भाइयों ने समीर के सामने शर्त रखी कि उसे बहन अफशां से शादी के बाद उसे लखनऊ में रहना पड़ेगा, इस पर वह तैयार हो गया।शादी के बाद उसे दहेज़ दिया गया उसने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में किराए का मकान लिया और अफशां को यहीं रखा, अफशां पेशे से टीचर है।युवती ने बयाया कि पति शादी के बाद भी लगातार व्यस्त रहता था वो अपना फोन किसी को नहीं देता था।उसे कई लड़कियों के फोन आते थे।
उसने छानबीन की तो पता चला कि वह दो युवतियों को पैसा भेजता है जिनका नाम नेहा और यासमीन है।फेसबुक पर कुछ दिनों पहले जब यासमीन नाम की लड़की ने उसे रिक्वेस्ट भेजा तो समीर ने उसे ब्लॉक कर दिया।इन हरकतों से जब बीवी को शक हुआ तो उसने छानबीन शुरू की। और पढ़ें- 14 साल छोटी मास्टर शेफ को डेट कर रहे हैं इम्तियाज अली, गोवा में चलाती हैं रेस्टोरेंट समीर नौकरी करने वाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था, सबसे रुपए लेकर ऐश करता था. वह किसी के पास हफ्ते भर से ज्यादा नहीं रुकता था। इस बीच उसकी एक और पत्नी यासमीन को समीर के दूसरों से रिश्ते होने पर शक हुआ। यासमीन ने उसकी पत्नी को फोन पर सारी बातें बता दी, इसके बाद पता चला की नेहा और समीर के तीन बच्चे भी हैं तीनों जब साथ आयीं तो समीर का राज खुल गया। जब दोनों ने नेहा से मुलाकात की तो पता चला समीर अबतक नौं शादियां कर चुका है।समीर कुछ नहीं करता शादी करता है और उसी पैसे से मौज करता है। समीर मंगलवार को ठाकुरगंज स्थित घर पहुंचा, तो पीड़िता ने उससे यासमीन कौन है और उसकी क्या लगती है। यह सवाल किया तो समीर झूठ बोलने लगा।
Leave a Reply