बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसक्स गुरुवार को 246 अंक की बढ़त के साथ 71,998.78 पर खुला। इसने खुलते ही 72,000 का आंकड़ा टच किया है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 54 अंक की गिरावट के साथ 71, 697 पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखा। यह 6.90 अंक की गिरावट के साथ 21,718 पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, पेटीएम के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।
Leave a Reply