क्रिकेट जगत में छाया मातम: दिग्‍गज भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी का हुआ निधन, देखिए

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी बापू नाडकर्णी का शुक्रवार रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया।

भारत के लिए 1955 में डेब्यू करने वाले नाडकर्णी ने 13 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। नाडकर्णी की गिनती अपने वक्त के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होती थी।

टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड आज भी नाडकर्णी के ही नाम है।

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन करने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को यहां निधन हो गया. वह 86 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. नाडकर्णी के दामाद विजय खरे ने पीटीआई से कहा, ‘उनका उम्र संबंधी परेशानियों के कारण निधन हुआ.’ नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे. उन्होंने भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 1414 रन बनाए और 88 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट रहा.

54 साल से ये रिकॉर्ड बापू के नाम पर ही दर्ज है. ओवर के मामले में नाडकर्णी तो गेंद के मामले में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर ह्यू टेफील्ड के नाम पर है. आठ गेंद के ओवर के दौर में ह्यू टेफील्ड ने 1956-57 में लगातार 137 डॉट गेंद फेंकी थी. उन्होंने 17.1 लगातार मेडन ओवर फेंके थे.नाडकर्णी को किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*