शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या

पिता ने की बच्चों की हत्या

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मानपुर गांव में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी, और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस वक्त हुई जब उसकी पत्नी एक दिन पहले ही अपने मायके गई हुई थी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में मातम छा गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और शुरुआती जांच में यह स्पष्ट होता है कि राजीव कुमार नामक व्यक्ति ने ही अपने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। मृतक राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति बुधवार को अपने मायके गई थी। गुरुवार सुबह जब वह खेत से घर लौटे तो मुख्य दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया।

अंदर कमरे में उन्होंने अपने चार पोते-पोतियों – 12 वर्षीय कृति, 9 वर्षीय सृष्टि, 7 वर्षीय प्रगति और 5 वर्षीय ऋषभ के शव चारपाई पर पड़े देखे। सभी के गले कटे हुए थे और पास में ही हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका पड़ा था। उसी कमरे में फंदे से राजीव का शव लटका हुआ था। पृथ्वीराज ने बताया कि दो साल पहले उनके बेटे के सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद से वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। आशंका है कि मानसिक तनाव के कारण ही उसने आवेश में आकर इस भयावह कृत्य को अंजाम दिया होगा।

पुलिस मृतक की पत्नी के आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*