इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शमी हो सकते हैं मैच से बाहर, बुमराह भी खेलेंगे सीमित मैच

शमी और बुमराह

यूनिक समय, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तेज गेंदबाजी विभाग में दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी के पूरी सीरीज से बाहर होने की संभावना है, जबकि जसप्रीत बुमराह भी सारे मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया की इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए 24 मई को स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

शमी लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने संकेत दिए हैं कि वह लंबे स्पेल फेंकने की स्थिति में नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं हैं और उन्हें चयन के लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा। उन्होंने पिछले टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और तब से चोट के चलते टीम से बाहर हैं।

आईपीएल 2025 में शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 मुकाबलों में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट 11.23 का रहा है। ऐसे आंकड़े इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं जहां तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल डालने की जरूरत पड़ती है।

वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने बीसीसीआई को पहले ही सूचित कर दिया है कि उनका शरीर लगातार पांच टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे केवल तीन टेस्ट मैचों तक ही फिट रह सकते हैं। ऐसे में उनका कप्तान बनना मुश्किल नजर आ रहा है। यदि बुमराह को कप्तानी नहीं सौंपी जाती, तो शुभमन गिल इस दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

इंग्लैंड की परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है और ऐसे में भारत को अपने बेंच स्ट्रेंथ पर भरोसा करना होगा। आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*