नई दिल्ली। क्रिकेटर मो. शमी से अलग होने के बाद पत्नी हसीन एक बार फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी है। खबरों के अनुसार, वह जल्द ही डायरेक्टर अमजद खान की फिल्म फतवा से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
हसीन इस फिलम में पत्रकार की भूमिका निभाएगी। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हसीन ने कहा है- ‘मुझे अपनी और बच्ची की जिंदगी चलाने के लिए काम करने की जरूरत थी। इसी वजह से मैंने अमजद खान से संपर्क किया और वे सहमत हो गए। मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी पैसे की जरूरत है।’
हसीन ने शमी पर बेवफाई, हत्या की कोशिश और रेप सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। हसीन ने कोर्ट से ये भी मांग की थी कि शमी उन्हें हर महीने 10 लाख रुपये भत्ता दें। उन्होंने क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगा दिया था। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें क्लीन चीट दे दी थी।
Leave a Reply