Shardiya Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. इस बार मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही हैं. तो चलिए ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी से … जानते हैं कि माता का पालकी पर सवार होकर आना देश-दुनिया के लिए शुभ है या अशुभ. Shardiya Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्..ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री माता का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि इस बार मां दुर्ग…पालकी पर सवार होकर आ रही हैं. तो चलिए ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी से जानते हैं कि माता का पालकी पर सवार होकर आना देश-दुनिया के लिए शुभ है या अशुभ.
मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आएंगी
ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी के मुताबिक, जब मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आती हैं तो देश में कुछ विपदाएं, आर्थिक… संकटों का आगमन होता है. परंतु, नवरात्रि का ये समय तन-मन को शुद्ध करने के लिए भी अच्छा होता है. नवरात्रि का ये वक्त ध्यान के लिए सबसे विशेष होता है. नव..नवरात्रि का समय इतना शुभ होता है कि अगर आप सच्चे मन से मां दुर्गा की उपासना और आराधना करेंगे तो उससे बड़ा कोई भी फल नहीं होगा.
मां दुर्गा के भोग
नवरात्रि के 9 दिन हर देवी को समर्पित हैं. तो आइए जानते हैं कि मां दुर्गा के नौ दिन के अनुसार भोग.
1. माता शैलपुत्री- माता शैलप…को साहस की देवी भी कहा जाता है. माता को शुद्ध देसी घी से बनी मिठाई भोग में जरूर चढ़ाएं.
2. मां ब्रह्मचारिणी- मां ब्रह्मचारिणी को पवित्रता की देवी भी कहा जाता है. माता को गुडहल का फूल जरूर चढ़ाएं. साथ ही, मां को शक्कर और पंचामृत का भोग भी ..भी लगाएं.
3. मां चंद्रघंटा- मां चंद्रघंटा को शांति की देवी भी कहा जाता है. मां को केसर की खीर, मिश्री, शहद और पंचामृत का भोग जरूर लगाएं.
4. मां कुष्मांडा- मां कुष्मांडा को समृद्धि की देवी भी कहा जाता है. मां चमेली के फूल और हरे रंग की मिठाई या मालपुएं का भोग लगाएं
5. मां स्कंदमाता- माता स्कंद को सकारात्मकता की देवी भी कहा जाता है. मां को केले के व्यंजनों का आप भोग लगा सकते हैं.
6. मां कात्यायनी- माता कात्यायनी को योद्धा की देवी भी कहा जाता है. मां को 3 हल्दी की गांठों का भोग लगाएं और 11 पान के पत्ते भी माता को चढ़ाएं.
7. मां कालरात्रि- मां कालरात्रि को अंधेरे का अंत करने वाली देवी माना जाता है. मां को भोग में गुड़ से बने व्यंजन, नारियल चढ़ाएं. साथ ही लाल रंग के वस्त.भी मां को आप अर्पित करें.
8 मां महागौरी- मां महागौरी को सुंदरता की देवी भी कहा जाता है. मां को 3 लौंग लाल कपड़े में बांधकर चढ़ाएं, हर इच्छा पूरी होगी. इसके अलावा, मां को लाल रंग ..की चुनरी, बताशा और सिक्के अर्पित करें.
9. मां सिद्धिदात्री- मां सिद्धिदात्री को जगत जननी भी कहा जाता है. मां सिद्धिदात्री को चना, पुरी और खीर भोग का लगाएं.
Leave a Reply