
यूनिक समय, नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के बीच, घरेलू स्टॉक मार्केट ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की, जिससे पिछले तीन सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में बढ़त दर्ज हुई। सुबह 9 बजकर 23 मिनट के आस-पास बीएसई सेंसेक्स 230.03 अंक की उछाल के साथ 83,446.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी भी 81.5 अंक की बढ़त के साथ 25,573.80 के स्तर पर था।
घरेलू स्टॉक मार्केट में यह सकारात्मक रुझान एशियाई बाजारों में सकारात्मकता और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के कारण देखा गया। निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में एशियन पेंट्स, एलएंडटी, हिंडाल्को, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे। सेंसेक्स की 30 प्रमुख कंपनियों में टाइटन, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। हालांकि, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, मारुति सुज़ुकी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
इसके विपरीत, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 88.69 पर पहुंच गया। फॉरेक्स कारोबारियों ने बताया कि रुपये पर यह दबाव विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और वैश्विक अनिश्चितता के कारण आया। अमेरिकी सरकार के शटडाउन ने डॉलर की आपूर्ति घटाकर उसे अल्पकालिक सपोर्ट दिया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले सत्र के 88.65 के मुकाबले 88.64 पर खुला, लेकिन जल्द ही 88.69 प्रति डॉलर पर फिसल गया। यह पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 4 पैसे की गिरावट है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Haryana: फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश; डॉक्टर के घर से 12 बैग RDX और AK-56 राइफल बरामद
Leave a Reply