सरपट दौड़ रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर, जानिए क्या है वजह

एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज कारोबार के दौरान 2.4 फीसदी की उछाल आई। ऐसी रिपोर्ट है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन इकाई में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के साथ नकद और शेयर सौदे पर बातचीत की है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर सुबह के कारोबार में 2.4 फीसदी की उछाल के साथ 2045 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि यह 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 2023.20 रुपये पर बंद हुआ। इस साल रिलायंस का स्टॉक केवल 0.5 फीसदी चढ़ा है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 4 फीसदी तेजी दर्ज की है। इस हफ्ते रिलायंस का शेयर 7 फीसदी चढ़ चुका है जबकि सेंसेक्स की बढ़त 5 फीसदी रही है। रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था।

2019 में की थी हिस्सा बेचने की घोषणा
अंबानी ने अगस्त 2019 में तेल व रसायन कारोबार (ओ2सी) में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी को बेचे जाने के बारे में बातचीत की घोषणा की थी। इस कारोबार में गुजरात के जामनगर में दो तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन संपत्ति शामिल हैं। यह सौदा मार्च 2020 तक पूरा होना था लेकिन इसमें देरी हुई। हालांकि इसका कारण नहीं बताया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*