नई दिल्ली। आमतौर पर सोशल मीडिया पर दूसरों की गलतियां बताने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर खुद बड़ी गलती कर बैठे. ट्विटर पर उन्होंने नेहरू (Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की एक तस्वीर शेयर करते हुए तीन गलतियां कर दीं. उनके तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने उनकी क्लास लगा दी. जब उन्हें इस बात का इल्म हुआ तो उन्होंने उसमें थोड़ा सा सुधार किया. हालांकि दूसरी गलती को उन्होंने फिर भी ठीक नहीं किया.
शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ”ये 1954 में अमेरिका की तस्वीर है, जहां पर भारी भीड़ ने उनका शानदार स्वागत किया था. इस भीड़ को जुटाने के लिए किसी स्पेशल पीआर कैंपेन की जरूरत नहीं पड़ी थी.”
Why are you trying to pass off a Moscow visit picture as a US one?
In any case, in those days, a monkey from India would have drawn such crowds in the West, such was their fascination with the "exotic".https://t.co/tD28e7vbFW
— Mrs Palakkadan ???????? (@Lotus2021) September 23, 2019
शशि थरूर इस तस्वीर के माध्यम से अमेरिका में अभी हाल में हुए मोदी के कार्यक्रम पर पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साध रहे थे. लेकिन वह इसी तस्वीर में एक दो नहीं बल्कि तीन गलतियां कर बैठे. आमतौर पर दूसरों की गलतियां ट्विटर पर बताने वाले थरूर खुद फंस गए. इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई.
Nehru & India Gandhi in the US in 1954. Look at the hugely enthusiastic spontaneous turnout of the American public, without any special PR campaign, NRI crowd management or hyped-up media publicity. pic.twitter.com/aLovXvCyRz
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 23, 2019
फोटो में पहली गलती…. यूजर्स ने कई संदर्भों का हवाला देते हुए बताया कि ये तस्वीर अमेरिका की नहीं है. ये तस्वीर रूस की है. दूसरी गलती इसके समय को लेकर हुई. दरअसल ये तस्वीर 1954 की नहीं 1956 की है जब प्रधानमंत्री नेहरू के साथ इंदिरा गांधी गई थीं.
हालांकि बाद में जब थरूर को इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने कहा, ”मुझे ये तस्वीर किसी ने फॉरवर्ड की थी. हो सकता है कि ये तस्वीर यूएसएसआर की हो. लेकिन फिर भी ये तथ्य है तो कि दुनिया में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की लोकप्रियता कितनी थी.”
Leave a Reply