राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बयान के बाद महाराष्ट्र में शिव सेना परेशानी में घिरती हुई नजर आ रही है। एक प्रकार से अब वह खुद ही अपने द्वारा बिछाए गए जाल में फंसती हुई दिखाई दे रही है। शरद पवार ने अपने रुख पर अडिग रहते हुए कहा था राकांपा एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर काम करेगी। इस दौरान पवार ने यहां तक कह दिया कि आज या कल शिव सेना और बीजेपी साथ आ जाएंगे। दोनों 25 सालों से एक दूसरे के साथ है। इसके बाद शिव सेना महाराष्ट्र में इस उलझन में फंस गई है कि वह सरकार बनाने के लिए एनसीपी का समर्थन हासिल करें या भाजपा के साथ उप मुख्यमंत्री के पद के साथ ही संतोष करें।
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गठन के लिए शिवसेना को उप मुख्यमंत्री का पद देने का ऑफर किया है। अब भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी होते नजर आ रहा है। शिव सेना को तय करना है कि अब उसे आगे क्या करना है। महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के 13 दिनों के बाद भी अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि कौनसा दल अपने नेतृत्व में सरकार बनाएगा।
Leave a Reply