भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज दो महीने ही बचे हैं, ऐसे में सीएम शिवराज एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं। आज रविवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के लिए रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा-सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेंगे। वहीं ‘लाडली बहना योजना’ की राशि बढ़ाने का ऐलान भी किया है।
शिवराज सरकार ने अपनी बहनो को दिया गिफ्ट- Shivraj government Rakshabandhan Gift
दरअसल, भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडनी बहनों का सम्मेलन था। जिसमें प्रदेश भर की महिलाएं पहुंची थीं। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को सावन का तोहफा देते हुए ऐलाना कि मैं आज अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूँ यह शिवराज सरकार की तरफ से रक्षाबंधन का गिफ्ट हैं , जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको।10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने ₹100 आए, इसका इंतजाम किया जाएगा। मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं… कि सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘भाई-बहनों के इस पवित्र महीने में मेरी बहनों के लिए तुम्हारा भैया रसोई गैस 450 रुपए में दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े।’
बता दें कि 10 जून से मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरूआत की थी। इस स्कीम के तहत अभी तक हर महीने 1 हजार रु. की सहायता राशि महिलाओं को दी जाती है। इस योजना में आने वाली महिलाओं 21 से 60 साल की उम्र होनी चाहिए। अभी तक 1.25 करोड़ महिलाओं को 3 किस्त में 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। सीएम शिवराज ऐलान कर चुके हैं कि आगे चलकर राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।
Leave a Reply