नई दिल्ली: देश के लगभग हर हिस्से में मानसून पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में भी हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश से नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और गुजरात के नवसारी में पिछले तीन-चार दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश से मुंबई-गोवा हाईवे पर म्हाण के पास भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
रोकी गई अमरनाथ यात्रा
उधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और बालटाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो गया है, जिसके चलते पवित्र अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है. भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम में अमरनाथ यात्रियों को रोक दिया गया है. बुधवार को बालटाल में भूस्खलन से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राजौरी और पुंछ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
असम में अब तक 32 की मौत
असम के पांच जिलों धेमाजी, लखीमपुर, बरपेटा, डिब्रूगढ़, करीमगंज में बाढ़ का कहर जारी है. ब्रह्मपुत्र नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है. यहां कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 56 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. भारी बारिश से 40-50 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक 32 लोगों की जान भी चली गई है. यहां तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
Leave a Reply