नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब MVA यानी शिवसेना, NCP और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन, शपथ ग्रहण से ठीक पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना को समर्थन देने वाली सीपीएम पार्टी का सरकार का हिस्सा नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने से पहले महाराष्ट्र सीपीएम का बड़ा बयान आया है। CPM का कहना है कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का विरोध भी नहीं करेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में CPM का एक विधायक है और उसने शिवसेना को समर्थन देने का पहले ही ऐलान कर दिया था। वहीं, शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उद्धव के साथ-साथ कई और नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि गुरुवार को एक बड़ा समारोह होने वाला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रालयों के बंटवारे पर भी फैसला होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भी उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई बात नहीं हुई है, ये तय नहीं हुआ है कि उपमुख्यमंत्री कौन होगा। अब देखना यह है कि गुरुवार से महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट बैठती है।
Leave a Reply