एक्सप्रेस वे पर दिल दहलाने वाला हादसा, एक परिवार के पांच लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार और कंटेनर की टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वाहनों को हटाकर शवों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहार हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा कि मरने वाले सभी सदस्य एक ही परिवार से संबंध रखते थे।

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार तड़के लोनावला के शीलातने गांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ। जहां सामने से आ रहे कंटेनर अचानक बेकाबू हो गया और कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, वहीं गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कंटेनर कार को पीसते हुए आगे निकल गया और कुछ देर बाद वह भी रुक गया। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार लोगों में से एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं बच सका। जब तक राहगीर उनकी मदद के लिए पहुंचे तब तक सभी दम तोड़ चुके थे। हलांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस गाड़ी के नंबर और दस्तवेज के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी हुई है।

बता दें कि ठंड के दिनों में अक्सर सड़क हादसे कोहरे की वजह से ज्यादा होते हैं। क्योंकि धुंध के चलते चालक को सामने का साफ दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते उनकी टक्कर हो जाती है। वहीं कुछ एक्सीडेंट गाड़ी ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने के कारण भी होते हैं। तो कुछ एक्सीडेंट अचानक रफ्तार तेज करने और फिर उस पर से नियंत्रण खो देने के चलते हो जाते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*