देश में कई तरह के नए नियम लागू हो रहे है जो देश और हमारी दोनो की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो नियम का पालन नही करते है बस सरकार को दोष देते रहते है| ऐसी ही अजीबोगरीब घटना हमारे सामने आयी अहमदाबाद से जहां अक्सर जनता और पुलिस के बीच नियम तोड़ने के किस्से सुनने को मिलते रहते है|
विक्टोरिया गार्डन के पास एक युवती स्कूटी पर दो लोगो को बैठा कर जा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक कर 1000 रूपये को जुर्माना थमाया, बस इसी बात पर बहस छिड़ गयी, बहस इतनी बढ़ गयी कि लेडी कांस्टेबल को बुलाना पड़ा| युवती अपनी बात पर अड़ गयी और कहने लगी जो करना है कर लो जुर्माना नही दूँगी बस फिर वो चप्पल उतारकर पुलिस को मारने दौड़ी| युवती द्वारा की गयी यह हरकत सच में शर्मनाक है, पुलिस ने सरकारी काम में दखलअंदाजी करने के जुर्म में एआईआर दर्ज कर ली है|
Leave a Reply