शादीशुदा होने के बाद किसी दूसरे से इश्क फरमाना या फिर संबंध बनाना यानि आगे चलकर किसी अपराध को जन्म देना है। जहां प्रेमी जोड़े इस रिलेशन में इतने डूब जाते है कि वह प्रेमी के साथ मिलकर हत्या तक कर देते हैं। झारखंड के धनबाद से एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है। जहां एक बिजनेसमैन की बीवी को अपने हसबैंड के साथ काम करने वाले नौकर से प्यार हो गया। वह नौकर के प्रेम में इतना डूब गई कि उसने अपने पति की हत्या करवा दी। इस घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने ऐसी साजिश रची कि मृतक खुद वा खुद उसमें फंसता ही चला गया।
दरअसल, यह मामला धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां एक पान-मसाला करोबारी मुकेश पंडित की 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अब एक सप्ताह बात इस मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस हत्या को किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी नीलम देवी ने अपने प्रेमी यानि पति के नौकर उज्ज्वल शर्मा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने नीलम और उसके प्रेमी उज्ज्वल को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक मुकेश पंडित दामोदरपुर के सोमनगर में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके पड़ोस में एक उज्ज्वल शर्मा रहता है जो मुकेश की दुकान पर काम करता था। नौकर होने के चलते उज्वल का मुकेश के घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी बीच उज्जवल और मालिक की पत्नी नीलम के प्रेम संबंध बन गए। इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ जिंदगी जीने का फैसला तक कर लिया। लेकिन महिला का पति उनके रास्ते में रोड़ा बन रहा था। जिसे हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या के लिए एक धांसू प्लान बनाया।
मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी उज्जवल ने मिलकर मुकेश को एक हनी ट्रैप में फंसाया। इसके लिए फेसबुक पर एक फेंक आईडी यानि लड़की के नाम से अकाउंट बनाया और मुकेश से दोस्ती की। उज्ज्वल मैसेंजर के जरिए मुकेश से बातचीत करने लगा और प्यार का नाटक भी उज्जवल ने किया। फिर 25 मार्च की रात उज्जवल ने लड़की बनकर मुकेश को मिलने के लिए दामोदरपुर फुटबॉल ग्राउंड पर बुलाया। लेकिन जब मुकेश ने उज्जवल को सामने देखा तो वह हैरान रह गया। फिर आरोपी ने मुकेश के सीने पर गोली मारक उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
Leave a Reply