कलश यात्रा के साथ ठाकुर केशव देव जी मंदिर में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

केशव देव

यूनिक समय, मथुरा। प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में नौ दिवसीय बसंत उत्सव के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा के साथ शुरू हुई इस कथा का शहरवासियों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।

51 महिलाओं द्वारा कलश लेकर निकाली गई शोभायात्रा गोविंदेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर बैंड-बाजों के साथ नृत्य करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा और माला पहनाकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।कथा के प्रथम दिवस कथावाचक पंडित श्री केशव देव आचार्य महाराज ने गोकर्ण उपाख्यान के साथ भागवत का माहात्म्य सुनाया। उन्होंने भगवान के सत्य स्वरूप का वर्णन करते हुए मंदिर के प्राचीन इतिहास की कथा भी सुनाई। भक्तों ने कथा को ध्यानपूर्वक सुना और भागवत का स्मरण किया।

कलश शोभा यात्रा में सुरेश अग्रवाल, बी एन शर्मा, गजानंद अग्रवाल, योगेंद्र गोयल, महेश गोयल, मनमोहन सर्राफ, मुन्नीलाल गोस्वामी, शंकर लाल गोस्वामी, कृष्ण गोपाल शर्मा, पंडित सोहन लाल शर्मा सहित महिला एवं पुरुष भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंदिर में बसंत महोत्सव के तहत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 25 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*