चंडीगढ़। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सिद़्धू के पिता ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। इसके अनुसार, सिद्धू पर चुनाव के दौरान भी हमला हुआ था। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि उसे मारने के लिए 60-80 लोग उसके पीछे पड़े थे। उसे मारने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान कम से कम 8 बार और प्रयास किए गए थे। सरकार(AAP) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सिक्योरिटी वापस ली और उसका प्रचार-प्रसार भी कर दिया।
Shame on @ArvindKejriwal and @raghav_chadha . You and your Govt hands are stained with Siddhu Mosseeala Blood https://t.co/zcjAVXFmD7
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) July 5, 2022
बता दें कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ मूसेवाला मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हालांकि वे AAP के डॉ. विजय सिंगला से 63,323 मतों के अंतर से हार गए थे। जब मूसेवाला कांग्रेस में आए थे, तब प्रदेश नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें ‘यूथ आइकन’ बताया था। इस मामले को लेकर बीजेपी के नेशनल यूथ सेक्रेट्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक tweet करके AAP सरकार को घेरा। बग्गा ने अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढ को टैग करते हुए लिखा कि आप और आपकी सरकार के हाथ सिद्धू मोसीला के खून से रंगे हुए हैं।
गिरफ्तार अंकित सिरसा ने पंजाबी गायक पर दो पिस्तौलों से करीब से छह राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय सिरसा मूसेवाला की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र का शूटर था। सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार रात सचिन भिवानी (25) के साथ गिरफ्तार किया था, जो मूसेवाला की हत्या में शामिल चार निशानेबाजों को छुपाने के लिए जिम्मेदार था। पुलिस के अनुसार, दोनों लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह का हिस्सा हैं। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सेरसा गांव निवासी सिरसा पर भी राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य मामलों में नामजद किया गया है। सिरसा मुख्य शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी का करीबी सहयोगी है। प्रियवत को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 19 जून को कच्छ से गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिरसा ने मूसेवाला को कम से कम छह बार गोली मारी। पुलिस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर अप्रैल में सिरसा दो अन्य गोलीबारी की घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने सिरसा में पिस्तौल तानने की तस्वीरें भी बरामद की हैं।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंज विश्नोई का हाथ सामने आ चुका है। उसके गुर्गों ने 29 मई को मानसा जिले में मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं। बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी से निकले मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उन पर 40 राउंड से अधिक फायरिंग की गई थी। मूसेवाला के शरीर पर 19 जख्म मिले। 7 बुलेट तो सीधे उनके शरीर में लगी थी। हत्या के एक दिन पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी। हमला के दौरान उनके साथ कोई गनमैन नहीं था। इसी वजह से AAP सरकार पर उंगुलिया उठ रही हैं।
Leave a Reply